पावर ड्रेसिंग से बदल जाती है आपकी शख्सियत

अंग्रेजी में में एक कहावत है ``ड्रेस बैडली एण्ड दे रिमेमबर द क्लोथस, ड्रेस वेल एण्ड दे रिमेमबर द परसन' जिसका अर्थ यह है कि अच्छे पहनावे से इंसान की पहचान बनती है। हम सभी अच्छे पहनावे के बारे में जानते है पर क्या हमें पावर ड्रेसिंग का ज्ञान है? आखिर पावर ड्रेसिंग होता क्या है? जिस तरह अच्‍छे पहनावे से हमारी एक अच्‍छी छवी बनती है, उसी तरह पेशेवर पहनावे से हमरी पेशेवर छवि का निर्माण होता है। यह पेशेवर पहनावा ही पावर ड्रेसिंग कहलाता है।

क्‍यों जरूरी है पावर ड्रेसिंग
आज के प्रतिस्‍पर्द्धा से भरे इस दौर में पावर ड्रेसिंग का महत्व और भी बढ़ गया है।  कपड़े बनाने वाली कंपनी कैंटाबिल की क्रिएटिव हेड स्वाती गुप्ता के मुताबिक चुंकि भारत में बहुराष्ट्रीय कंपनियों का चलन बढ़ गया है, जिसके चलते भारत के युवा वर्ग को अपने पहनावे के प्रति बहुत ही सजक जागरूक होना पड़ेगा। दरअसल बात यह है कि अच्छे पहनावे से न हम केवल अच्छे दिखते है बल्कि अन्दर से आराम और आत्म विश्वास से भरा हुआ महसूस करते है।

विशेषज्ञों के मुताबिक, पावर ड्रेसिंग का कोई निश्चित फॉर्मूला नहीं है। मिसाल के तौर पर एक डिजाइनर का काम करने वाले का पहनावा एक चित्रकार के पहनाव से अलग होगा। उसी तरह बैंकिंग या फाइनेंस के क्षेत्र में काम करने वाले व्यक्ति का पहनावा एडवरटाजिंग के क्षेत्र में काम करने वाले से अलग हो सकता है। यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि एक प्रोफेशन में अलग -अलग मौकों पर अलग-अलग पहनावे हो सकते है। कपडों के साथ- साथ व्यक्ति को अपने एक्ससरीज़ का चयन भी ध्यान से करना चाहिए। इसके साथ-साथ हेयर स्टाइल, शेविंग एवं खासकर के लड़कियों के लिए मेकअप जरूरी सा हो गया है।

चयन में गुणवत्‍ता का ख्‍याल जरूरी
स्वाति गुप्ता का कहना है कि कपड़ों के चयन में गुणवत्ता हमेशा मायने रखती है। कोई भी कपड़ा खरीदने से पहले उस के फ्रैबरीक, रंग, प्रिंट, कटिंग और टेलेरिंग जैसे बिन्दुओं को नज़र अन्दाज नहीं किया जा सकता। उनके जैसे कपड़ों के निर्माताओं को कोई भी कपड़ा बाज़ार में उतारने से पहले इन सब बातों को खास ध्यान रखना पड़ता है। अन्तत: देखा जाए तो आज के युवा वर्ग इस मामले में बहुत ही जागरूक है।

पावर ड्रेसिंग के कुछ नुस्खे :

महिलाओं के लिए :
* आप के कपड़ों में गहरे सूट के साथ टू पीस होने चाहिए। उस के साथ घुटने तक आने वाली स्कर्ट के साथ लाईट कलर के टॉप होने चाहिए

*जहां तक हो सके पैंसिल हील ना पहने

*कम गहने ही पहने

*हल्का मेकअप करे

* कारगो स्कर्ट, केप्री, छोटे टॉप और चमकीली साड़ी ना पहने  

पुरूषों के लिए :
* हमेशा लाइट कलर के शर्ट के साथ गहरे रंग के ट्राउजर ही पहने

* शर्ट के लिए पीला, लाल और काला आदि रंगों का चयन ना करें
* खड़ी धारी की स्ट्राइप वाली शर्ट पहने
* हमेशा क्लीन शेव बनाए रहे या ट्रीम दाढ़ी रखें
* ट्राउजर के साथ जूते, मोजे और बेल्ट को मैच करके पहने* ज्यादा चैड़ी या ज्यादा पतली टाई ना पहने
* चमकीले कपड़े जैसे वैलवेट, सिल्क ना पहने
* हमेशा आरामदायक और पॉलिश हुए जूते ही पहने

दीपिका शर्मा
नईदुनिया से साभार
 For Details Visit: http://www.aadhiabadi.com

No comments:

Post a Comment